एएसबीएम ने मनाया वार्षिक समारोह (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)
रांची. एशियन स्कूल ऑफ बिजनस मैनेजमेंट ने अपना आठवां वार्षिक समारोह मनाया. इसका नाम मुरचन्ना दिया गया. इस अवसर पर कैंपस में ही ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया. इस अवसर पर एमपी प्रो प्रसन्ना कुमार पातासानी मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा कि यह संस्थान देश में प्रबंधन विवि के रूप में पहला स्थान प्राप्त […]
रांची. एशियन स्कूल ऑफ बिजनस मैनेजमेंट ने अपना आठवां वार्षिक समारोह मनाया. इसका नाम मुरचन्ना दिया गया. इस अवसर पर कैंपस में ही ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया. इस अवसर पर एमपी प्रो प्रसन्ना कुमार पातासानी मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा कि यह संस्थान देश में प्रबंधन विवि के रूप में पहला स्थान प्राप्त करेगा. कार्यक्रम में एडीजी पुलिस बिजय कुमार शर्मा ने अपराध प्रबंधन के बारे में बताया. कुलपति प्रो अशोक कुमार दास ने कहा कि संस्थान ने उत्कृष्टता व गुणवत्ता के रूप में अपना स्थान बनाया है. सेंटर फॉर एक्सलेंस के रूप में यह शीघ्र ही आइआइएम को पार कर जायेगा. निदेशक प्रो विश्वजीत पटनायक ने संस्थान के एचिवमेंट को बताया. प्रो कल्याण शंकर रे ने अतिथियों का परिचय कराया. संचालन खुशबू अग्रवाल ने किया. प्रो भक्त बंधु दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर कैंपस में ही वृक्षारोपण व स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया.