धैर्य और संयम से मिलती है सफलता : सीएमडी

राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकरांची. सीसीएल में आयोजित राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि धैर्य और संयम से ही सफलता मिलती है. उन्होंने कहा कि हिंदी का प्रचार-प्रसार धीरे-धीरे हो रहा है. हिंदी के साथ-साथ दूसरी भाषाओं का भी सम्मान होना चाहिए. दूसरी भाषाओं का ज्ञान भी होना चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:03 PM

राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकरांची. सीसीएल में आयोजित राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि धैर्य और संयम से ही सफलता मिलती है. उन्होंने कहा कि हिंदी का प्रचार-प्रसार धीरे-धीरे हो रहा है. हिंदी के साथ-साथ दूसरी भाषाओं का भी सम्मान होना चाहिए. दूसरी भाषाओं का ज्ञान भी होना चाहिए. शुक्रवार को सीसीएल मुख्यालय में हुई बैठक में राष्ट्रभाषा हिंदी ही क्यों विषय पर आयोजित निबंध के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया. पहला पुरस्कार कें द्रीय कर्मशाला की मालती कुमारी को मिला. बैठक में मेकन के एपी मिश्रा, सेल, सीएमपीडीआइ, एयरपोर्ट ऑथिरिटी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एचएमसीएल, हुडको आदि के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. स्वागत डॉ निवेदिता बनर्जी तथा धन्यवाद ज्ञापन वीएन प्रसाद ने किया.

Next Article

Exit mobile version