अमरापाड़ा में सुरक्षा-व्यवस्था में कई खामियां थी : रिपोर्ट

लूटी गयी एक राइफल अब तक पता नहीं घटना को नक्सल घटना मान रहे कुछ अफसरवरीय संवाददाता, रांचीपाकुड़ के अमरापाड़ा बाजार के चेकनाका पर 18 दिसंबर की शाम एएसआइ और होमगार्ड के जवानों पर हमला नक्सलियों ने किया था या अपराधियों ने, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस अब तक लूटी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:03 PM

लूटी गयी एक राइफल अब तक पता नहीं घटना को नक्सल घटना मान रहे कुछ अफसरवरीय संवाददाता, रांचीपाकुड़ के अमरापाड़ा बाजार के चेकनाका पर 18 दिसंबर की शाम एएसआइ और होमगार्ड के जवानों पर हमला नक्सलियों ने किया था या अपराधियों ने, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस अब तक लूटी गयी राइफल बरामद नहीं कर पायी है. इस बीच संताल परगना प्रमंडल की डीआइजी की एक रिपोर्ट ने जिला पुलिस की चुनाव पूर्व सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी को सवालों घेरे में ला दिया है. डीआइजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सुरक्षा-व्यवस्था में भारी कमी थी. हालांकि डीआइजी की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया या अपराधियों ने, लेकिन पुलिस विभाग के अफसर ही इसे नक्सली घटना बता रहे हैं. क्योंकि लूटी गयी एक राइफल अब तक बरामद नहीं हुई है. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पहले नक्सली घटना होने की बात कही थी, पर बाद में कहा था कि घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. पुलिस विभाग में चर्चा है कि जिला पुलिस की कमी को छिपाने के लिए घटना को आपराधिक बताया गया और प्राथमिकी भी आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज की गयी. वर्जनघटना पूरी तरह आपराधिक है. पुलिस को अपराधियों के बारे में जानकारी मिल गयी है. अगले एक हफ्ते में राइफल भी बरामद कर ली जायेगी.प्रवीण श्रीवास्तव, एसपी, पाकुड़

Next Article

Exit mobile version