आदिवासी सीएम की परंपरा खत्म होना चिंताजनक : बंधु

रांची. पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की परंपरा का समाप्त किया जाना चिंताजनक है. यह आदिवासियों-मूलवासियों के लिए अच्छा संकेत नहीं है. भाजपा ने विकास के नाम पर आदिवासी-मूलवासियों को अपने जाल में फंसा लिया है. लोगों को गुमराह कर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:03 PM

रांची. पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की परंपरा का समाप्त किया जाना चिंताजनक है. यह आदिवासियों-मूलवासियों के लिए अच्छा संकेत नहीं है. भाजपा ने विकास के नाम पर आदिवासी-मूलवासियों को अपने जाल में फंसा लिया है. लोगों को गुमराह कर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. श्री तिर्की ने कहा कि एक साजिश के तहत भाजपा ने आदिवासी एवं मूलवासियों की आवाज को सदन से बाहर कर दिया. उसके बाद गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बना कर भाजपा ने अपने नापाक इरादों की शुरुआत की है. आनेवाले समय में भाजपा आदिवासियों-मूलवासियों के हित की अनदेखी करते हुए अभी और भी कई फैसले लेगी.

Next Article

Exit mobile version