केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 84 के दंगे नरसंहार थेनयी दिल्ली. 1984 के सिख विरोधी दंगों को ‘नरसंहार’ करार देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ऐसे अनेक लोगों को अभी तक सजा नहीं मिली है जिनकी इस घटनाक्रम में भूमिका रही थी. राजनाथ ने पश्चिम दिल्ली के तिलक विहार इलाके में दंगा पीडि़तों और उनके परिजनों को बढ़े हुए मुआवजे का चेक बांटा. मंत्री ने एक समारोह में दंगा पीडि़तों के 17 परिजनों को पांच लाख रुपये के चेक वितरित किये. उन्होंने कहा, मुझे अपनी न्यायप्रणाली में विश्वास है और इन लोगों को निश्चित रूप से सजा मिलेगी. उन्होंने कहा, मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार आपके साथ है और बुरे दिनों में भी आपके साथ रहेगी. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 2,459 लोगों को बढ़ा हुआ मुआवजा सत्यापन के बाद जल्द ही दिया जायेगा. सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने 1984 के दंगा पीडि़तों की शिकायतों पर विचार करने के लिए एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अगुवाई में समिति बनायी है. इस समिति के माध्यम से शिकायतें प्राप्त करने के बाद सरकार इनका समाधान निकालेगी.
सिख दंगा पीडि़तों के परिजनों को मिले पांच-पांच लाख
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 84 के दंगे नरसंहार थेनयी दिल्ली. 1984 के सिख विरोधी दंगों को ‘नरसंहार’ करार देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ऐसे अनेक लोगों को अभी तक सजा नहीं मिली है जिनकी इस घटनाक्रम में भूमिका रही थी. राजनाथ ने पश्चिम दिल्ली के तिलक विहार इलाके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement