केरल में 200 से अधिक लोग हिंदू बने
कोच्चि. क्रिसमस के दिन विश्व हिंदू परिषद के घर वापसी कार्यक्रम के तहत केरल के विभिन्न हिस्सों में 200 से अधिक व्यक्तियों ने पुन: हिंदू धर्म अपना लिया. इनमें से अधिकतर लोग ईसाई थे. कोट्टायम जिले में घर वापसी कार्यक्रम शीर्ष पर रहा जहां पोनकुन्नम स्थित पुतियाकावूू देवी मंदिर और तिरुनाकरी स्थित श्रीकृष्ण स्वामी मंदिर […]
कोच्चि. क्रिसमस के दिन विश्व हिंदू परिषद के घर वापसी कार्यक्रम के तहत केरल के विभिन्न हिस्सों में 200 से अधिक व्यक्तियों ने पुन: हिंदू धर्म अपना लिया. इनमें से अधिकतर लोग ईसाई थे. कोट्टायम जिले में घर वापसी कार्यक्रम शीर्ष पर रहा जहां पोनकुन्नम स्थित पुतियाकावूू देवी मंदिर और तिरुनाकरी स्थित श्रीकृष्ण स्वामी मंदिर में 73 लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही मुसलिम समुदाय के 11 सदस्यों ने भी हिंदू धर्म अपना लिया. विहिप प्रदेश महासचिव वी मोहन ने एक बयान में दावा किया कि ‘किसी का भी जबरदस्ती धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा रहा है. जो लोग स्वेच्छा से हिंदू बनना चाहते हैं ऐसा करने में उनकी ही मदद की जा रही है.’