किक बॉक्सिंग में रांची की दो खिलाड़ी को स्वर्णपदक

रांची. हरियाणा सेक्टर नौ में आयोजित सब जूनियर व सीनियर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रांची की दो खिलाडि़यों को स्वर्णपदक मिला है. स्वर्णपदक प्राप्त करनेवालों में इंदु मंुडा एवं काजल कुमारी रांची के हैं. एक और स्वर्णपदक विजेता फरहान अली को मिला है. फरहान चतरा के निवासी हैं. किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 11:02 PM

रांची. हरियाणा सेक्टर नौ में आयोजित सब जूनियर व सीनियर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रांची की दो खिलाडि़यों को स्वर्णपदक मिला है. स्वर्णपदक प्राप्त करनेवालों में इंदु मंुडा एवं काजल कुमारी रांची के हैं. एक और स्वर्णपदक विजेता फरहान अली को मिला है. फरहान चतरा के निवासी हैं. किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव गोकुलाननद मिश्रा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाडि़यों ने कुल 13 पदक जीते हैं. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर की अंजली एक्का को रजत पदक एवं सी गायत्री प्रिया (पश्चिमी सिंहभूम), महेश मंुडा (चतरा), सुमन सुरभि उरांव, अमन कुमार सिंह, हेमंत कंुकल, शिवम तिग्गा, संतोषी उरांव, एलिस किस्पोट्टा, राहुल कच्छप को कांस्य मिला है.

Next Article

Exit mobile version