झारखंड अंडर-23 क्रिकेट टीम घोषित

जमशेदपुर. आंध्र प्रदेश के खिलाफ 29 दिसंबर से होनेवाले कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए झारखंड अंडर-23 टीम घोषित कर दी गयी है. टीम में वेल्फ्रेड बैंग और अजय मधुकर को जगह दी गयी है. वहीं, सलामी बल्लेबाज अंकित देबास को टीम से बाहर रखा गया है. प्रकाश मुंडा को रणजी ट्रॉफी की टीम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 11:03 PM

जमशेदपुर. आंध्र प्रदेश के खिलाफ 29 दिसंबर से होनेवाले कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए झारखंड अंडर-23 टीम घोषित कर दी गयी है. टीम में वेल्फ्रेड बैंग और अजय मधुकर को जगह दी गयी है. वहीं, सलामी बल्लेबाज अंकित देबास को टीम से बाहर रखा गया है. प्रकाश मुंडा को रणजी ट्रॉफी की टीम में शामिल करके उनको प्रमोशन दिया गया है. टीम में अविनाश कुमार, पप्पू कुमार सिंह (कप्तान, विकेट कीपर), बाबुल कुमार, अजातशत्रु, कौशल किशोर सिंह, रौनित सिंह, वेल्फ्रेड बैंग, विशाल सिंह, प्रकाश शीट, मोनू कुमार सिंह (उप कप्तान), जसकरण सिंह, विकास सिंह, राहुल प्रसाद, इबने हसन खान व अजय मधुकर को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version