रांची :रविवार को झारखंड की कमान मनोनीत मुख्यमंत्री व भाजपा विधायक दल के निर्वाचित नेता रघुवर दास पूरी तरह संभाल लेंगे.जमशेदपुर पूर्वी सेभाजपा विधायक रघुवर दास झारखंड के 10 वें मुख्यमंत्री होंगे. राज्यपाल सैयद अहमद 28 दिसंबर को दिन के 11 बजे उन्हें शपथ दिलायेंगे. शपथ ग्रहण समारोह मोरहाबादी स्थित बिरसा स्टेडियम में होगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
* राज्यपाल से मिलने पहुंचे
इससे पहले शुक्रवार को रघुवर दास को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद भाजपा और आजसू के विधायक व नेता दिन के करीब चार बजे राजभवन पहुंचे. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. रघुवर दास को विधायक दल का नेता चुने जाने की सूचना राज्यपाल को दी.
* विधायक दल के नेता चुने गये रघुवर
दिन के 11 बजे भाजपा कार्यालय में पार्टी विधायकों की बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक जेपी नड्डा और विनय सहस्त्रबुद्धे सहित पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय भी मौजूद थे. बैठक में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने विधायक दल के नेता के रूप में रघुवर दास के नाम का प्रस्ताव रखा. विधायक सरयू राय और सीपी सिंह ने इसका समर्थन किया. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा विशेष रूप से आमंत्रित किये गये थे. रघुवर दास को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बैठक में मौजूद सभी 37 विधायकों से समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर लिये गये.
* आजसू विधायक दल के नेता बने चंद्रप्रकाश
आजसू प्रमुख सुदेश महतो के आवास पर पार्टी के विधायकों की बैठक हुई. इसमें चंद्रप्रकाश चौधरी को विधायक दल का नेता चुना. आजसू नेताओं ने कहा कि सरकार में भागीदारी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो तय करेंगे. सरकार में आजसू की क्या भूमिका होगी, इस पर उनका निर्णय अंतिम होगा.
* विकास की नयी कहानी लिखेंगे
प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए रघुवर दास ने कहा है कि नयी सरकार में एसटी, एससी, पिछड़ों और वंचित लोगों का ख्याल रखा जायेगा. सभी तबके का ख्याल रखा जायेगा. इनके लिए योजना बना कर काम होगा. विकास की नयी कहानी लिखी जायेगी. उन्होंने कहा : राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया जायेगा. हमारी जीत राज्य के 92 प्रतिशत असंगठित मजदूरों की भी जीत है.
सभी वर्गों का प्रतिनिधि हूं
उन्होंने कहा : झारखंड की जनता ने जो दायित्व मुझे सौंपा है, उसे मैं विनम्रता पूर्वक सिरमौर करता हूं. यह विजय राज्य की संपूर्ण जनता की है. मैं खुद को ग्रामवासी, शहरवासी, आदिवासी, उपेक्षित समाज, युवा, किसान, मजदूर और महिलाओं समेत सभी वर्गों का प्रतिनिधि मानता हूं. पार्टी में मैंने सभी की आशा-आकांक्षाओं के सम्मान की सीख ली है.
सहयोगी दल के साथ राज्य को एक मजबूत, स्थिर, विकासगामी सरकार देने के प्रति हम कृतसंकल्प हैं. सरकार भय, भूख व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलायेगी. पारदर्शिता और जवाबदेही हमारे दो सूत्र हैं, जो नयी सुशासनवाली सरकार के लिए नींव का पत्थर साबित होंगे.
* विजय परिश्रमी कार्यकर्ताओं को समर्पित
रघुवर दास ने कहा : भाजपा के निर्वाचित विधायकों ने मुझे दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुना है. इसके लिए मैं उनका आभारी हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सभी केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय और प्रदेश के केंद्रीय नेता कड़िया मुंडा व सुदर्शन भगत सभी के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं. पार्टी की यह विजय मैं परिश्रमी कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं. मैं राज्य की साढ़े तीन करोड़ झारखंडवासियों के हित, रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हूं. मेरे इस कार्य में सभी से सहयोग और शुभकामनाओं की उम्मीद करता हूं.