फरजी तरीके से नामांकन करानेवाले होंगे गिरफ्तार
रांची : रिम्स के एमबीबीएस कोर्स में फरजी तरीके से नामांकन लेनेवालों की गिरफ्तारी होगी. इससे संबंधित आदेश सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने बरियातू पुलिस को दिया है. जिनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया है, उसमें मिथिलेश कुमार चौधरी, राजीव सक्सेना, सत्येंद्र कुमार नीरज और नीतू कुमारी शामिल है. जांच में प्रथम दृष्टया सभी पर फरजी […]
रांची : रिम्स के एमबीबीएस कोर्स में फरजी तरीके से नामांकन लेनेवालों की गिरफ्तारी होगी. इससे संबंधित आदेश सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने बरियातू पुलिस को दिया है. जिनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया है, उसमें मिथिलेश कुमार चौधरी, राजीव सक्सेना, सत्येंद्र कुमार नीरज और नीतू कुमारी शामिल है.
जांच में प्रथम दृष्टया सभी पर फरजी तरीके से दाखिला लेने का आरोप सही पाया गया है. जांच रिपोर्ट सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह ने सिटी एसपी के पास भेजा था. डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है.
उल्लेखनीय है कि फरजी नामांकन के मामले में रिम्स में पूर्व निदेशक तुलसी महतो की शिकायत पर बरियातू थाने में चार केस दर्ज किये गये थे. डीएसपी ने मिथिलेश कुमार चौधरी के एडमिट कार्ड और उसके आवेदन में लगे फोटो की जांच की, तो दोनों फोटो अलग- अलग पाये गये. डीएसपी ने रिपोर्ट में लिखा था कि आवेदन पर परीक्षा किसी और ने दिया था और नामांकन किसी और ने कराया. इसी तरह से अन्य लोगों ने भी फरजी तरीके से अपना दाखिला कराया था.