तीन घंटे में एक हत्या, दो लूट
रांची : हरमू बिजली ऑफिस के निकट शुक्रवार की शाम लगभग 6.30 बजे अपराधियों से संदीप थापा गिरोह से जुड़े ठेकेदार शक्ति सिंह (28 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. शक्ति को अपराधियों ने नजदीक से तीन गोली मारी है. गोली उसके सिर और छाती में लगी है. घटना को कितने लोगों ने […]
रांची : हरमू बिजली ऑफिस के निकट शुक्रवार की शाम लगभग 6.30 बजे अपराधियों से संदीप थापा गिरोह से जुड़े ठेकेदार शक्ति सिंह (28 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. शक्ति को अपराधियों ने नजदीक से तीन गोली मारी है. गोली उसके सिर और छाती में लगी है. घटना को कितने लोगों ने अंजाम दिया है, पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही अरगोड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के तीन खोखे और शक्ति सिंह की जेब से एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस को घटना में प्रकाश यादव, बिट्ट मिश्र और गड्ड राय पर शक है. पुलिस ने प्रकाश यादव और गुड्ड की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. अरगोड़ा थानेदार के अनुसार शक्ति सिंह संदीप थापा गिरोह से जुड़ा है. हत्या की घटना को अंजाम संदीप थापा के विरोधी गुट की ओर से दिये जाने की आशंका है. हत्या के कारणों की जांच हो रही है.
शक्ति सिंह सिंह बजरा के ड्राइवर मुहल्ले का रहनेवाला था. पुलिस के अनुसार वह पिछले कुछ वर्षो से संदीप थापा के लिए काम करता था. वह अरगोड़ा चौक स्थित ऑटो स्टैंड की ठेकेदारी करने के साथ तीन अन्य स्थानों के स्टैंडों की ठेकेदारी का काम अपने दोस्तों के साथ मिल कर करता था. बताया जाता है कि शाम के वक्त स्कूटी से अरगोड़ा से हरमू बिजली ऑफिस के पास पहुंचा. वहां पहले से कुछ लोग उसके इंतजार में थे. इसी दौरान कुछ लोग शक्ति को बगल वाली गली में ले गये. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर पर शक्ति के भाई और बहनोई रिम्स पहुंचे. पुलिस ने शक्ति के परिजनों से भी पूछताछ की.