असम में पीड़ित आदिवासी परिवारों से मिले मरांडी
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने असम के कोकराझाड़ जिले के विभिन्न गांवों में जाकर नक्सली हिंसा में मारे गये पीड़ित आदिवासी परिवारों से मुलाकात की. लुंगसुंग, लवलीपाड़ा, कदमबरी व सालताड़ा के राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों को सांत्वना दी. इसके बाद में श्री मरांडी असम के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव […]
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने असम के कोकराझाड़ जिले के विभिन्न गांवों में जाकर नक्सली हिंसा में मारे गये पीड़ित आदिवासी परिवारों से मुलाकात की. लुंगसुंग, लवलीपाड़ा, कदमबरी व सालताड़ा के राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों को सांत्वना दी.
इसके बाद में श्री मरांडी असम के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव से भी मिले. पीड़ित परिवारों को राहत और सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग की. दौरे के दौरान श्री मरांडी के साथ वीर सिंह मुंडा, खाका मुंडा, अर्जुन उरांव और कान्हू मुरमू भी साथ थे.