भाकपा माओवादी का बंद शुरू, अलर्ट जारी
रांची : भाकपा माओवादी की ओर से आहूत झारखंड-बिहार बंद शुक्रवार की रात 12 बजे से शुरू हो गया. बंद के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया है. डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि बंद को लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है. साथ ही पुलिस […]
रांची : भाकपा माओवादी की ओर से आहूत झारखंड-बिहार बंद शुक्रवार की रात 12 बजे से शुरू हो गया. बंद के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया है. डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि बंद को लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है.
साथ ही पुलिस को निर्देश दिया गया है कि फोर्स का मूवमेंट कराने से पहले सुरक्षा के हर पहलू को ध्यान में रखा जाये. ग्रामीण इलाकों में पुलिस की तैनाती की गयी है, ताकि नक्सली कहीं भी कोई घटना नहीं कर सके और नक्सलियों के बंद को विफल बनाया जा सके.
त्न बंद को लेकर निषेधाज्ञा लागू : रांची . गैर आदिवासी को सीएम बनाये जाने के विरोध में आदिवासी संगठनों ने 27 दिसंबर को झारखंड बंद का आह्वान किया है. बंद को लेकर एसडीओ अमित कुमार ने पूरे रांची सदर में निषेधाज्ञा लगा दिया है. यह निषेधाज्ञा सुबह पांच बजे से लेकर रात के 10 बजे तक प्रभावी होगा.