शिल्पकारों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
रांची. तकनीकी शिक्षा देकर शिल्पकारों का कौशल विकसित करने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास मंत्रालय ऑनलाइन पाठ्यक्र म शुरू करने जा रहा है. मंत्रालय ने इस पहल को ‘युक्ति’ के नाम से प्रस्तावित किया है. युक्ति यानी योग्य कलाकृति की तकनीक. शिक्षा व प्रशिक्षण की योजना को साकार रूप देने […]
रांची. तकनीकी शिक्षा देकर शिल्पकारों का कौशल विकसित करने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास मंत्रालय ऑनलाइन पाठ्यक्र म शुरू करने जा रहा है. मंत्रालय ने इस पहल को ‘युक्ति’ के नाम से प्रस्तावित किया है. युक्ति यानी योग्य कलाकृति की तकनीक. शिक्षा व प्रशिक्षण की योजना को साकार रूप देने के लिए मंत्रालय ने तकनीकी शिक्षण संस्थानों से सहयोग लिया है. आइआइटी की इसमें खास भूमिका रहेगी. ये संस्थान शिल्पकारों के लिए डिजाइन और तकनीकी ईजाद करेंगे. साथ ही पाठ्यक्र म में शिल्प कौशल को शामिल करने की भी कोशिश की जा रही है. मंत्रालय शिल्पकारों के लिए ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्र म शुरू करने की तैयारी में है. पाठ्यक्र म को तीन भागों में बांटा गया है. साथ ही पुस्तकालय की तर्ज पर ही युक्ति औजार संग्रहालय भी स्थापित किया जायेगा. संग्रहालय से शिल्पकारों को औजार और उपकरण मुफ्त मुहैया कराये जायेंगे.