बंद कमरे में रणनीति बनायेंगे सुहाग

सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग सैन्य अधिकारियों के साथ होगी बैठक एजेंसियां, गुवाहाटीथल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग असम के हालात की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बंद कमरे में रणनीतिक बैठक करेंगे. असम में एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों के हमले में अब तक 83 लोग मारे जा चुके हैं. सेना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 4:02 PM

सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग सैन्य अधिकारियों के साथ होगी बैठक एजेंसियां, गुवाहाटीथल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग असम के हालात की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बंद कमरे में रणनीतिक बैठक करेंगे. असम में एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों के हमले में अब तक 83 लोग मारे जा चुके हैं. सेना ने उग्रवाद निरोधक अभियान तेज कर दिया है. प्रभावित इलाकों मंे स्थिति सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन अब तक कोई नया अभियान शुरू नहीं किया जा सका है. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को यहां पहुंचे जनरल सुहाग वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बंद कमरे में रणनीतिक बैठक करेंगे. प्रवक्ता ने बताया कि कमांडर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. हालात से निपटने के लिए समय-समय पर समीक्षा की जा रही है.कोट:एकीकृत कमांड को एनडीएफबी(एस) जैसे आतंकी गुटों के सफाये के लिए समयबद्ध खाका तैयार करने तथा तीव्र अभियान शुरू करने की जरूरत है. तरुण गोगोई,मुख्यमंत्री, असम चार प्रभावित जिलों कोकराझाड़, चिरांग, सोनितपुर और उदालगुड़ी के करीब 72,675 लोगों ने 61 राहत शिविरों में शरण ले रखी है.पीके तिवारी,सीईओ, असम राज्य आपदा मोचन प्राधिकरण

Next Article

Exit mobile version