नाराजगी : आदिवासियो की हत्या व गैर आदिवासी मुख्यमंत्री का विरोध

सात घंटे जाम रखा मार्ग (हेडिंग)प्रात: चार बजे सड़क पर उतर आये थे लोगतीन किमी तक लगी थी गाडि़यों की लाइनइटकी. असम में आदिवासियों की हत्या व राज्य में गैर आदिवासी मुख्यमंत्री के विरोध में शनिवार को रांची-गुमला मुख्य मार्ग को थाना क्षेत्र के चचगुरा गांव के समीप करीब सात घंटे तक जाम रखा गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 5:02 PM

सात घंटे जाम रखा मार्ग (हेडिंग)प्रात: चार बजे सड़क पर उतर आये थे लोगतीन किमी तक लगी थी गाडि़यों की लाइनइटकी. असम में आदिवासियों की हत्या व राज्य में गैर आदिवासी मुख्यमंत्री के विरोध में शनिवार को रांची-गुमला मुख्य मार्ग को थाना क्षेत्र के चचगुरा गांव के समीप करीब सात घंटे तक जाम रखा गया. आदिवासी छात्र संघ व सरना प्रार्थना सभा के बैनर तले आयोजित मार्ग जाम कार्यक्रम को पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में मीडिया कर्मियों की पहल पर समाप्त किया गया. जामकर्ताओं द्वारा प्रात: चार बजे से ही सड़क के बीचोबीच बैठ जाने के कारण लंबी दूरी के मालवाहक वाहनों की करीब तीन किमी लंबी लाइन लग गयी थी. मार्ग जाम करने में सरना प्रार्थना सभा के इटकी प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव उरांव, मंगा, सुनील, जगेश्वर, गुना, अनिल, रंजीत, विशाल, तुलसी, सघन,ू विश्वनाथ व प्रभात उरांव सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version