गरीबों के बीच कंबल बंटा
फोटो .. सुनील की रांची : मारवाड़ी युवा मंच समर्पण महिला शाखा की ओर से शनिवार को जालान रोड अपर बाजार स्थित शनि मंदिर में गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. साथ ही उन्हें टोपी व मौजे भी दिये गये. मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुमिता लाटा, अध्यक्ष ममता बोड़ा , सचिव सविता शर्मा, नमिता […]
फोटो .. सुनील की रांची : मारवाड़ी युवा मंच समर्पण महिला शाखा की ओर से शनिवार को जालान रोड अपर बाजार स्थित शनि मंदिर में गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. साथ ही उन्हें टोपी व मौजे भी दिये गये. मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुमिता लाटा, अध्यक्ष ममता बोड़ा , सचिव सविता शर्मा, नमिता मुरारका, संबीता मुरारका और किरण खेतान आदि मौजूद थी.