रांची. जीइएल चर्च कांप्लेक्स स्थित हैंडलूम हाउस में सिल्क फेस्टिवल शुरू हो गया है. यह 25 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान ग्राहकों को सिल्क के उत्पाद पर 10 फीसदी की छूट दी जायेगी. हैंडलूम हाउस के रिजनल मैनेजर केके पांडेय और ब्रांच मैनेजर आइ फरीदी ने प्रेस को बताया कि फे स्टिवल के दृष्टिकोण से नये-नये उत्पाद लाये गये हैं. इससे गरीब बुनकरों को प्रोत्साहन दिया जाता है. शो रूम में सिल्क की साड़ी, टाई, सूट पीस, कुरता, पायजमा, कंबल, परदा, स्टॉल, स्कार्फ, शॉल, कश्मीरी शॉल, सिल्क के जैकेट आदि भी हैं. सिल्क की साड़ी 2000 से शुरू होकर 25 हजार रुपये तक है. 200 से लेकर तीन हजार रुपये तक के स्टॉल भी हैं. पिछले साल भी फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. इसका अच्छा रिस्पांस मिला था. रांची में पिछले 30 साल से शो रूम है. पूरे कोलकाता रिजन में चार शो रूम हैं. तीन कोलकाता में हंै. उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में धनबाद और जमशेदपुर में शो रूम खोलने की योजना है.
हैंडलूम हाउस में सिल्क फेस्टिवल शुरू, 10 फीसदी की छूट
रांची. जीइएल चर्च कांप्लेक्स स्थित हैंडलूम हाउस में सिल्क फेस्टिवल शुरू हो गया है. यह 25 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान ग्राहकों को सिल्क के उत्पाद पर 10 फीसदी की छूट दी जायेगी. हैंडलूम हाउस के रिजनल मैनेजर केके पांडेय और ब्रांच मैनेजर आइ फरीदी ने प्रेस को बताया कि फे स्टिवल के दृष्टिकोण से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement