सीमेंट व्यवसायी से 10 लाख की रंगदारी मांगी

पुलिस को आवेदन दियानगरऊंटारी (गढ़वा). भवनाथपुर मोड़ स्थित सीमेंट-छड़ व्यवसायी अनुज कुमार उर्फ गुड्डू ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर टीपीसी के एरिया कमांडर के नाम पर 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में कांड (260/14) दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. पुलिस को दिये आवेदन में अनुज ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 6:02 PM

पुलिस को आवेदन दियानगरऊंटारी (गढ़वा). भवनाथपुर मोड़ स्थित सीमेंट-छड़ व्यवसायी अनुज कुमार उर्फ गुड्डू ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर टीपीसी के एरिया कमांडर के नाम पर 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में कांड (260/14) दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. पुलिस को दिये आवेदन में अनुज ने 24 दिसंबर की शाम 7.24 बजे मोबाइल नंबर 9576472705 व 8578856432 से रुपये मांगने की बात कही है. जब अनुज कुमार ने रुपये देने में असमर्थता बतायी, तो उधर से फोन पर उसके स्कूल जाने वाले बच्चों को उठा लेने तथा उसे गोली मारने की धमकी दी गयी. अनुज को पुन: 25 दिसंबर व 26 दिसंबर को भी फोन कर 200 वरदी व 200 जूता तैयार रखने को कहा गया. धमकी देने वाले ने कहा कि वह छत्तरपुर से बोल रहा है, दो आदमी जायेंगे सामान लेने. उसने धमकी देते हुए कहा कि यदि नहीं दोगे, तो तुम्हें मेरे पास आना पड़ेगा. इधर पुलिस ने व्यवसायी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए दो चौकीदारों को प्रतिनियुक्त कर दिया है तथा कॉल डिटेल्स खंगालने में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version