जुलूस में हवाई फायरिंग की निंदा
नगरऊंटारी (गढ़वा). भाजपा झारखंड के धरोहर बिरसा मुंडा, सिद्धू-कान्हू, नीलांबर-पीतांबर की संघर्षशील परंपरा को कलंकित करने का काम कर रही है. भाजपा को आदिवासी संस्कृति, आदिवासी नेतृत्व व समाज पर विश्वास नहीं है. उक्त बातें बसपा के प्रदेश सचिव अजय वर्मा ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). भाजपा झारखंड के धरोहर बिरसा मुंडा, सिद्धू-कान्हू, नीलांबर-पीतांबर की संघर्षशील परंपरा को कलंकित करने का काम कर रही है. भाजपा को आदिवासी संस्कृति, आदिवासी नेतृत्व व समाज पर विश्वास नहीं है. उक्त बातें बसपा के प्रदेश सचिव अजय वर्मा ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि ने 25 दिसंबर को क्षेत्र की जनता को अपमानित किया. विधायक के विजय जुलूस में हवाई फायर कर गरीबों का मजाक उड़ाया गया है, जो शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि बसपा मांग करती है कि विधायक व उनके समर्थकों के शस्त्र की अनुज्ञप्ति रद्द कर जब्त किया जाये. उन्होंने कहा कि विधायक के गुंडों द्वारा रमना में रोहित वर्मा व भवनाथपुर में मुकेश चंद्रवंशी को अपमानित किया गया. बसपा इसकी घोर निंदा करती है. प्रेसवार्ता में बसपा के विश्रामपुर प्रत्याशी अशर्फी राम, लल्लू राम, विश्वनाथ राम रवि, गुलाम अली, ललित सिंह, मुन्ना खान, राहत हुसैन, रामेश्वर राम, रामसुंदर राम सहित अन्य उपस्थित थे.