…रनिया में माओवादी बंद असरदार….ओके
फोटो हैरनिया. माओवादियों द्वारा आहूत झारखंड बंद का रनिया, मरचा, अम्मापकना, सोदे, लोहागडा समेत आसपास के इलाकों में व्यापक असर देखा गया. क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रहीं. वहीं वाहनों के नहीं चलने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ व जैप के जवान दिन भर क्षेत्र में गश्त लगाते रहे. समाचार […]
फोटो हैरनिया. माओवादियों द्वारा आहूत झारखंड बंद का रनिया, मरचा, अम्मापकना, सोदे, लोहागडा समेत आसपास के इलाकों में व्यापक असर देखा गया. क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रहीं. वहीं वाहनों के नहीं चलने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ व जैप के जवान दिन भर क्षेत्र में गश्त लगाते रहे. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.