11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में पोलियो का चार मामला आया सामने

इसलामाबाद. पाकिस्तान में पोलियो के चार नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही इस साल इस बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ कर 295 हो गयी है. संघीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पेशावर से दो नये मामले सामने आये हैं, जबकि एक-एक मामला ब्लूचिस्तान के कबिलाई इलाके खैबर एजेंसी और किला अब्दुल्लाह जिलों […]

इसलामाबाद. पाकिस्तान में पोलियो के चार नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही इस साल इस बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ कर 295 हो गयी है. संघीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पेशावर से दो नये मामले सामने आये हैं, जबकि एक-एक मामला ब्लूचिस्तान के कबिलाई इलाके खैबर एजेंसी और किला अब्दुल्लाह जिलों से सामने आये है. पाकिस्तान में 2014 का साल पोलियो कार्यक्रम के लिए विपरीत रहा है और 1999 के बाद यहां पर पोलियो का सबसे अधिक मामला सामने आया और यह संख्या 300 के करीब पहुंच गया है. पिछले छह महीनों के दौरान, विश्व के कुल पोलियो मामलों में से 85 प्रतिशत मामले पाकिस्तान से सामने आये हैं. 23 मामलों के साथ अफगानिस्तान दूसरे नंबर पर है, जबकि छह मामलों के साथ नाइजीरिया तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान सरकार की विश्व के समक्ष एक खतरा, पोलियो के वायरस के उन्मूलन के लिए कम प्रयास करने के लिए आलोचना होती रही है. पोलियो वायरस फैलने का मुख्य कारण सुरक्षा के अभाव में कबिलायी इलाकों में संगठित तरीके से टीकाकरण नहीं हो पाना है. इस इलाके के बड़े क्षेत्र पर तालिबान का अभी भी कब्जा है. उनका मानना है कि पोलियो की दवा मुसलमानों को बांझ करने के लिए पश्चिमी देशों की एक चाल है. पेशावर को पोलियो वायरस के केंद्र के रूप में जाना जाता है. महिलाओं सहित कई पोलियो कर्मियों को हमलों में जान गंवानी पड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें