सबरीमाला मंदिर की आय बढ़ी

सबरीमाला(केरल). यहां स्थित भगवान अयप्पा मंदिर को इस पर्यटन मौसम में 141.64 करोड़ रुपये की कुल आय हुई, जो कि किसी भी पर्यटन सत्र में अब तक की सबसे अधिक आय है. मंदिर की आय में पिछले साल की तुलना में 14 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. मंदिर के बयान में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 7:02 PM

सबरीमाला(केरल). यहां स्थित भगवान अयप्पा मंदिर को इस पर्यटन मौसम में 141.64 करोड़ रुपये की कुल आय हुई, जो कि किसी भी पर्यटन सत्र में अब तक की सबसे अधिक आय है. मंदिर की आय में पिछले साल की तुलना में 14 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. मंदिर के बयान में कहा गया है कि तेलंगाना व सीमांध्र राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए. मंदिर का प्रबध्ंान करने वाले त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड को 41 दिन के इस सीजन में 141.64 करोड़ रुपये की आय हुई. यह सीजन नवंबर में शुरू हुआ और यह समाप्त होने वाला है. पिछले साल इसी दौरान यह आय 127.62 करोड़ रुपये रही थी.

Next Article

Exit mobile version