आसाराम मामले में लापता महिला को ढूंढ़ निकाला जायेगा

एजेंसियां, अहमदाबादआसाराम के विरुद्ध बलात्कार की शिकायत दर्ज करानेवाली 33 वर्षीय एक महिला के लापता होने के दो सप्ताह बाद गुजरात सरकार ने शनिवार को कहा कि वह उसे ढूंढ़ निकालेगी और उसकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की चूक की जांच करेगी. गुजरात के गृहमंत्री रजनीकांत पटेल ने कहा, ‘आसाराम मामले की पीडि़ता लापता हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 8:02 PM

एजेंसियां, अहमदाबादआसाराम के विरुद्ध बलात्कार की शिकायत दर्ज करानेवाली 33 वर्षीय एक महिला के लापता होने के दो सप्ताह बाद गुजरात सरकार ने शनिवार को कहा कि वह उसे ढूंढ़ निकालेगी और उसकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की चूक की जांच करेगी. गुजरात के गृहमंत्री रजनीकांत पटेल ने कहा, ‘आसाराम मामले की पीडि़ता लापता हो गयी. मुझे पता चला कि उसे पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हम उसे ढूंढ़ निकालेंगे.’ कहा कि यदि वह पारिवारिक कार्यक्रम में गयी भी है (जैसा कि उसने दावा किया है) तो पुलिस दल उसके साथ होना चाहिए था. हम इस मुद्दे की जांच करेंगे और जो पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में विफल रहे, उनके विरुद्ध हम जरूरी कार्रवाई करेंगे.’ सूरत की यह महिला उसकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को 14 दिसंबर को यह कह कर अपने बेटे एवं पति के साथ लापता हो गयी कि वह एक पारिवारिक कार्यक्रम में जा रही है. जब चार दिन बीत गये, तब पुलिस को एहसास हुआ कि उसका पता नहीं चल रहा है और उसने 18 दिसंबर को गुमशुदगी शिकायत दर्ज करायी. लापता होने से पहले पीडि़ता ने मामले में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज बयान में बदलाव की मांग करते हुए अदालत में आवेदन दिया था.

Next Article

Exit mobile version