सहकारिका पदाधिकारियों ने रघुवर दास को बधाई दी (आवश्यक, तसवीर ट्रैक पर है0
रांची : झारखंड सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी संघ की राज्य कमेटी की ओर से रघुवार दास को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर बधाई दी है. संघ के महासचिव सुनील कुमार साह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उनके आवास पर जाकर उन्हें बुके भेंट की और संघ की उम्मीदों की जानकारी दी. श्री साह ने श्री दास को […]
रांची : झारखंड सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी संघ की राज्य कमेटी की ओर से रघुवार दास को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर बधाई दी है. संघ के महासचिव सुनील कुमार साह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उनके आवास पर जाकर उन्हें बुके भेंट की और संघ की उम्मीदों की जानकारी दी. श्री साह ने श्री दास को बताया कि बचे हुए सरकारी सेवकों को छठा वेतनमान लागू करने, पूर्व की भांति 50 प्रतिशत प्रोन्नति सहायक निबंधक के पद पर ही करने, इस संवर्ग को बीडीओ/सीओ के पद पदस्थापित करने, पद सोपान के अनुरूप एसीपी/एमएसीपी का लाभ देने व सेवा नियमावली में सुधार लाने की मांग की. बधाई देनेवालों में विनोद कुमार, आशुतोष सिंह, रामवदन, उत्तम कुमार, रमेश सिंह, राजेंद्र पांडेय, प्रमोद प्रसाद, श्याम मोहन खलखो, रामनिवासन, जितेंद्र मिंज, अनुग्रह होरो, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप साह, बृजेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र कुमार, अभय सिंह, सुरेश सिंह, संजय श्रीवास्तव, पंकज कुमार, प्रशांत, संजीव सिंह, संतोष सिन्हा, योगेंद्र नारायण सिंह, शरदेंदु कुमार आदि शामिल थे.