आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग को लेकर आज झारखंड बंद
फोटो – सांकेतिक बंद कराने निकले कार्यकर्ता गिरफ्तार, आम दिनों की तरह खुली रही दुकानेंसंवाददाता, रांची अखिल भारतीय सरना धार्मिक एवं सामाजिक समन्वय समिति ने झारखंड के लिए आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग को लेकर रविवार को झारखंड बंद बुलाया है़ शनिवार को सांकेतिक बंदी की गयी़ बंद कराने निकले आदिवासी जन परिषद व अन्य संगठनों […]
फोटो – सांकेतिक बंद कराने निकले कार्यकर्ता गिरफ्तार, आम दिनों की तरह खुली रही दुकानेंसंवाददाता, रांची अखिल भारतीय सरना धार्मिक एवं सामाजिक समन्वय समिति ने झारखंड के लिए आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग को लेकर रविवार को झारखंड बंद बुलाया है़ शनिवार को सांकेतिक बंदी की गयी़ बंद कराने निकले आदिवासी जन परिषद व अन्य संगठनों के लोगों को पुलिस ने जेल चौक व अलबर्ट एक्का चौक के बीच गिरफ्तार कर लिया़ राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी़ ज्यादातर दुकानें आम दिनों की तरह खुली रहीं़ इधर, अखिल भारतीय सरना धार्मिक एवं सामाजिक समन्वय समिति के मुख्य संयोजक, सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि आवश्यक सुविधाएं बंद से मुक्त रहेंगी़ये हुए गिरफ्तारजेल रोड के निकट गिरफ्तार लोगों में प्रेमशाही मुंडा, लक्ष्मीनारायण मुंडा, मोती कच्छप, संजीव वर्मा, सबन लोहरा, डॉ नारायण हंसदा, जगदीश पाहन, अर्जुन मुंडा, राजकुमार मुंडा, सिकंदर मुंडा, उमेश मुंडा, नीलेंद्र मुंडा व राजेंद्र पाहन शामिल थे़ गिरफ्तारी के बाद लक्ष्मीनारायण मुंडा ने कहा कि बहुमत की सरकार ने आदिवासियों का हक छीना है. प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि छत्तीसगढ़ी मुख्यमंत्री बरदाश्त नहीं. जेल भरो आंदोलन चलाया जायेगा. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोतवाली थाना में रखा गया.