भाजपा के छल के विरोध में है बंद : धर्मगुरु बंधन तिग्गा

संवाददाता रांची आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग को लेकर अखिल भारतीय सरना धार्मिक एवं सामाजिक समन्वय समिति ने रविवार को झारखंड बंद बुलाया है. इसे लेकर शनिवार को होटल ‘गंगा आश्रम’ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्य संयोजक धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि यह बंद भाजपा व आरएसएस के छल के विरोध में है. तमाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:02 PM

संवाददाता रांची आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग को लेकर अखिल भारतीय सरना धार्मिक एवं सामाजिक समन्वय समिति ने रविवार को झारखंड बंद बुलाया है. इसे लेकर शनिवार को होटल ‘गंगा आश्रम’ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्य संयोजक धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि यह बंद भाजपा व आरएसएस के छल के विरोध में है. तमाम सरना संगठन व अन्य आदिवासी धार्मिक- सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने विधानसभा चुनाव से पूर्व रांची में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व भाजपा के केंद्रीय नेता भूपेंद्र यादव से बात की थी़ उनके सामने भाजपा को आदिवासियों के समर्थन और आदिवासी सीएम पर चर्चा हुई थी़ आदिवासी धर्मकोड का मुद्दा भी उठाया था़ उन दोनों ने कहा था कि भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलायें़ इन बातों का ध्यान रखा जायेगा़ आरएसएस के राष्ट्रीय व प्रांतीय प्रचारक से भी बात हुई थी़ उनसे आदिवासियों को वनवासी कहने और हिंदू बताने का विरोध किया गया था. आदिवासी मुख्यमंत्री नहीं बना कर उनके साथ छल किया गया है. जरूरी था व्यवस्था में बदलाव उन्होंने कहा था कि धर्मकोड के मामले पर कांग्रेस ने लंबी चुप्पी साध रखी थी़ जेएमएम बालू की नीलामी के मामले से घिरी थी और उसने स्थानीयता नीति भी नहीं बनायी. उधर, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने केंद्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी़ राज्य में नयी व्यवस्था को अवसर देना जरूरी था़ नवनिर्वाचित आदिवासी विधायकों ने यदि आदिवासियों के हित में काम नहीं किया, तो उन्हें क्षेत्र की जनता को जवाब देना होगा. संवाददाता सम्मेलन में अमित मुंडा, एस अली, जतरू उरांव, डॉ प्रदीप मुंडा, महेंद्र एक्का, प्रो जलेश्वर उरांव, विनीत कुमार भगत, दिनेश बोयपाई भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version