सामान्य दिनों की तरह होता रहा कामकाज
झारखंड सचिवालयरांची : झारखंड सचिवालय शनिवार को खुला रहा. सचिवालय में सामान्य दिनों की तरह कामकाज होता रहा है. प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस सहित सारे जगहों पर कर्मियों की उपस्थिति देखी गयी, हालांकि सामान्य दिनों के तुलना में कम कर्मी दफ्तर पहुंचे थे. दफ्तर रविवार को भी खुला हुआ है.
झारखंड सचिवालयरांची : झारखंड सचिवालय शनिवार को खुला रहा. सचिवालय में सामान्य दिनों की तरह कामकाज होता रहा है. प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस सहित सारे जगहों पर कर्मियों की उपस्थिति देखी गयी, हालांकि सामान्य दिनों के तुलना में कम कर्मी दफ्तर पहुंचे थे. दफ्तर रविवार को भी खुला हुआ है.