ध्यानचंद को भूल गयी सरकार
तंजीम ए इंसाफ की बैठकरांची : ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ की बैठक शनिवार को जुम्मली अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तंजीम के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी इफ्तेखार महसूद ने कहा कि सरकार ने सचिन तेंडुलकर को भारत रत्न का सम्मान दिया पर हॉकी को आगे बढ़ाने वाले मेजर ध्यानचंद को भूल […]
तंजीम ए इंसाफ की बैठकरांची : ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ की बैठक शनिवार को जुम्मली अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तंजीम के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी इफ्तेखार महसूद ने कहा कि सरकार ने सचिन तेंडुलकर को भारत रत्न का सम्मान दिया पर हॉकी को आगे बढ़ाने वाले मेजर ध्यानचंद को भूल गयी. इसी तरह के भेदभाव के शिकार मौलाना हसरत मोहानी भी हुए जिन्होंने सबसे पहले पूरी आजादी का स्वर उठाया था. बैठक में कहा गया कि मेजर ध्यानचंद, शहीद ए आजम भगत सिंह, भूपेश गुप्ता, मौलाना हसरत मोहानी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाये. बैठक में तंजीला नाज, अजय कुमार सिंह, मो आजम, रफत आलिया, जावेद हैदर सहित अन्य उपस्थित थे.