े मुख्यमंत्री की ताजपोशी के लिए आज उत्तम मुहूर्त

कुंडली अलग से है राजकुमार रांची. राज्य के नये मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को शपथ लेंगे. पंचांग के अनुसार रविवार का दिन उत्तम है. शपथ ग्रहण के लिए दिन के 11 से 11़.20 बजे के बीच का समय उनके लिए शुभ फलदायी होगा. ज्योतिषी डॉ सुनील बर्मन ने कहा कि इस समय के मध्यकाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:02 PM

कुंडली अलग से है राजकुमार रांची. राज्य के नये मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को शपथ लेंगे. पंचांग के अनुसार रविवार का दिन उत्तम है. शपथ ग्रहण के लिए दिन के 11 से 11़.20 बजे के बीच का समय उनके लिए शुभ फलदायी होगा. ज्योतिषी डॉ सुनील बर्मन ने कहा कि इस समय के मध्यकाल में यदि शपथ हो, तो राज्य में स्थिरता एवं उन्नति आयेगी. कुंडली में देवगुरु बृहस्पति एवं सेनापति मंगल उच्च के होकर विराजमान हैं. इन ग्रहों के शुभ प्रभाव से धर्म-कर्म की गतिविधियां होती रहेंगी. शिक्षा जगत के साथ-साथ प्रगति के नये कार्य होंगे. प्रशासनिक व्यवस्था से लेकर अन्य व्यवस्थाओं में सुधार देखने को मिलेगा. ज्योतिष की मानें तो पंचांग दोष के कारण राज्य की स्थिति बदतर होती गयी है. राज्य का निर्माण भी राहु की महादशा में, नामांकन, राज्याभिषेक और लोकतंत्र का महापर्व चुनाव हमेशा अस्थिर लग्न, रिक्ता तिथी, खरमास या फिर भद्रादोष के में होता रहा है. इस बार भी खरमास की स्थिति है. संविधान के नियमों के तहत इस समय नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को शपथ लेना मजबूरी है. ऐसे में सब कुछ शुभ-शुभ हो, यही हमलोगों की कामना है. मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शपथ ग्रहण के लिए जायेंगेश्री दास राजधानी के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद शपथ ग्रहण करने लेने के लिए जायेंगे. वह शनि भगवान के विशेष भक्त हैं और हमेशा शनि मंदिर उनका आना-जाना लगा रहता है. जन्म कुंडली में उनके कैरियर के घर के स्वामी शनि के हैं, जो उच्च के हैं. ऐसे में शनि देव का आशीर्वाद उन्हें और मदद करेगा.

Next Article

Exit mobile version