शीर्ष नेतृत्व से बाबूलाल की हो रही है बातझाविमो विधायक सरकार के साथ जाने के लिए तैयारब्यूरो प्रमुख, रांचीझाविमो के सरकार में शामिल होने का प्लॉट तैयार हो रहा है. झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी इसके लिए तैयार हैं. राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री मरांडी की भाजपा के नेताओं के साथ इस दिशा में बातचीत हो रही है. झाविमो के ज्यादातर विधायक भी सरकार में जाने के लिए तैयार हैं. झाविमो के विधायक रघुवर दास की सरकार में जगह भी चाहते हैं. बाबूलाल मरांडी को लेकर भाजपा के केंद्रीय स्तर के कई नेता आश्वस्त हैं. केंद्रीय टीम में शामिल नेता झाविमो के साथ बात बढ़ा कर सरकार को सेफ जोन में करना चाहते हैं. झाविमो के प्रवीण सिंह की भी भाजपा नेताओं से इस सिलसिले में बातचीत हुई है. विधायकों पर भी डोरे डाल रही है भाजपाझाविमो के साथ भाजपा दो मोरचे पर लगी है. एक ओर पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से बातचीत हो रही है, तो दूसरी ओर विधायकों पर भी डोरे डाले जा रहे हैं. प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं ने विधायकों से अलग-अलग संपर्क भी साधा है. आजसू के प्रेशर को कम करने की रणनीतिभाजपा सरकार में आजसू के प्रेशर को कम करने की रणनीति भी बना रही है. आनेवाले समय में आजसू इधर-उधर नहीं कर सके, इसके लिए झाविमो को अपने खेमे में करने की कोशिश है.
सरकार के साथ जा सकता है झाविमो
शीर्ष नेतृत्व से बाबूलाल की हो रही है बातझाविमो विधायक सरकार के साथ जाने के लिए तैयारब्यूरो प्रमुख, रांचीझाविमो के सरकार में शामिल होने का प्लॉट तैयार हो रहा है. झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी इसके लिए तैयार हैं. राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री मरांडी की भाजपा के नेताओं के साथ इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement