शपथ ग्रहण समारोह के लिए 15 मेडिकल टीम
रिम्स, मेकॉन एवं सदर अस्पताल में की गयी व्यवस्थासंवाददाता, रांचीमोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर विशेष तैयारी की गयी है. रिम्स और सदर अस्पताल की ओर से मेडिकल टीम का गठन किया गया है. 15 मेडिकल टीम का […]
रिम्स, मेकॉन एवं सदर अस्पताल में की गयी व्यवस्थासंवाददाता, रांचीमोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर विशेष तैयारी की गयी है. रिम्स और सदर अस्पताल की ओर से मेडिकल टीम का गठन किया गया है. 15 मेडिकल टीम का गठन किया गया है. हर टीम के साथ एक चिकित्सक, एक एंबुलेंस एवं पारा मेडिकल टीम शामिल रहेगी. सिविल सर्जन डॉ गोपाल श्रीवास्तव ने बताया कि इसके अलावा फूड की दो टीम बनायी गयी है. टीम सुबह से ही मोरहाबादी में अपनी सेवा देगी. इसके अलावा अपोलो के एक कार्डियेक एंबुलेंस को भी देने का निर्देश दिया गया है. रिम्स ने भी की व्यवस्था प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रिम्स ने भी व्यवस्था की है. रिम्स प्रबंधन ने दो मेडिकल टीम का गठन किया है. एक मेडिकल टीम एयरपोर्ट एवं दूसरी टीम मोरहाबादी स्थित शपथ ग्रहण स्थल पर रहेगी. दोनों टीम के साथ चिकित्सक, कार्डियेक एंबुलेंस एवं पारा मेडिकल स्टॉफ शामिल रहेंगे. इसके अलावा कॉटेज में दो वीआइपी रूम को रिजर्व रखा गया है. रिम्स के इमरजेंसी में भी तैयारी की गयी है.