स्वामी ने रावण को बताया यूपी का दलित

वाराणसी. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि रावण ‘दलित’ था. स्वामी ने कहा, ‘रावण का डीएनए दलित का था. रावण लंका का नहीं यूपी का रहने वाला था. नोएडा के पास स्थित बसरख में पैदा हुआ था. रावण की रानी मंदोदरी भी यूपी के मेरठ की रहने वाली थी.’ वह बनारस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:02 PM

वाराणसी. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि रावण ‘दलित’ था. स्वामी ने कहा, ‘रावण का डीएनए दलित का था. रावण लंका का नहीं यूपी का रहने वाला था. नोएडा के पास स्थित बसरख में पैदा हुआ था. रावण की रानी मंदोदरी भी यूपी के मेरठ की रहने वाली थी.’ वह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में ‘यूथ इन एक्शन’ नाम के संगठन की ओर से ‘मैं और मेरा भारत’ विषय पर बोल रहे थे.उन्होंने कहा, रावण एक बार कैलाश पर्वत पर तपस्या करने गया उसके बाद भगवान शिव से मिले, वरदान के बाद उसने कुबेर द्वारा बसायी गयी खूबसूरत श्रीलंका पर आक्र मण करके कब्जा किया था. इसका वैज्ञानिक प्रमाण है. सुब्रमण्यम स्वामी यहीं नहीं रु के. उन्होंने आगे कहा, हम लोग हिंदुस्तानी हैं. हम किसी भी धर्म के हों, लेकिन हमारे पूर्वज हिंदू ही थे. स्वामी ने कहा कि हिंदुस्तान के सभी लोग एक डीएनए के हैं. व्यक्तिगत तौर पर मुसलिम भी इस बात को मानेंगे लेकिन मुल्ला को यह बात पसंद नहीं आयेगी.सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि स्कूली की किताबों में जो इतिहास पढ़ाया जाता है वह गलत है. स्वामी ने दावा किया कि मोदी सरकार देश के स्कूलों में पढ़ाये जानेवाले इतिहास को दुरु स्त करने का काम जल्द करेगी. उन्होंने कहा कि अंगरेजों के काल में लिखी गयी इतिहास की किताबों में आर्यन-द्रविड़ को अलग-अलग वर्ग में बांट दिया गया है. इसी तरह देश के महापुरु षों की बजाय अकबर, शेरशाह, बाबर जैसे आक्र ांताओं के बारे में पढ़ाया जा रहा है जिन्होंने हिंदुस्तान को लूटने का काम किया.

Next Article

Exit mobile version