दो लोगों से लाखों रुपये की ठगी
बुढ़मू. साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं के बीच बुढ़मू के भी दो लोगों से लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ठगी के शिकार दोनों लोगों ने शनिवार को बुढ़मू थाना में मामला दर्ज कराया है. ठगे गये लोगों में कोटारी गांव निवासी सुषमा किस्पोट्टा व बुढ़मू के देवसागर साहू […]
बुढ़मू. साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं के बीच बुढ़मू के भी दो लोगों से लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ठगी के शिकार दोनों लोगों ने शनिवार को बुढ़मू थाना में मामला दर्ज कराया है. ठगे गये लोगों में कोटारी गांव निवासी सुषमा किस्पोट्टा व बुढ़मू के देवसागर साहू शामिल हैं. सुषमा के खाते से 65 हजार की निकासी की गयी है, जबकि देवसागर से 2.50 लाख रुपये की ठगी गयी.