कराटे का प्रशिक्षण शिविर आज से
रांची. इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स (इसमा) की ओर से 28 से 30 दिसंबर तक चलनेवाली 20वीं राष्ट्रीय इसमा कराटे प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन रविवार को किया जायेगा. यह प्रशिक्षण आरके आनंद लॉन बॉल्स स्टेडियम, नामकुम में आयोजित की जायेगा. इस प्रशिक्षण में पांच राज्य के लगभग 300 कराटेकारों (छात्र-छात्राएं) शामिल होंगे. इसमा के मुख्य […]
रांची. इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स (इसमा) की ओर से 28 से 30 दिसंबर तक चलनेवाली 20वीं राष्ट्रीय इसमा कराटे प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन रविवार को किया जायेगा. यह प्रशिक्षण आरके आनंद लॉन बॉल्स स्टेडियम, नामकुम में आयोजित की जायेगा. इस प्रशिक्षण में पांच राज्य के लगभग 300 कराटेकारों (छात्र-छात्राएं) शामिल होंगे. इसमा के मुख्य प्रशिक्षक सेंसी विमल आनंद नाग कराटेकारों को प्रशिक्षण देेंगे. झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन करेंगे. इस मौके पर ऑल इंडिया कराटे डो फेडरेशन के सचिव नंदजी प्रसाद आदि शामिल रहेंगे. यह जानकारी इसमा के वरीय उपाध्यक्ष सेंसई कमल किशोर कच्छप ने दी.