ओरमांझी ने हेहल बी को हराया
रांची. आरोही एलीवटर्स कप बी डिवीजन क्रि केट लीग में ओरमांझी ने हेहल बी को 27 रनों से हराया. ओरमांझी ने पहले खेलते हुए 33 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाये. टीम की ओर से मृत्युजंय 24, अविनाश 22 व सुहैल ने 19 रन बनाये. रितेश तीन व तुलसी-निखिल दो-दो विकेट लिये. जवाब […]
रांची. आरोही एलीवटर्स कप बी डिवीजन क्रि केट लीग में ओरमांझी ने हेहल बी को 27 रनों से हराया. ओरमांझी ने पहले खेलते हुए 33 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाये. टीम की ओर से मृत्युजंय 24, अविनाश 22 व सुहैल ने 19 रन बनाये. रितेश तीन व तुलसी-निखिल दो-दो विकेट लिये. जवाब में हेहल बी की टीम 34.4 ओवर में 162 रन ही बना सकी. मोक्ष 34, विवेक 31, अभिजीत 25, अभिषेक 17 व अतुल 15 रन बनाये. मृत्युजंय दो विकेट हासिल किये.