कोल ब्लॉकों की नीलामी : झारखंड में तीन ब्लॉक की पेशकश

नयी दिल्ली. कोल ब्लॉक नीलामी के पहले चरण में सरकार ने शनिवार को 24 ब्लॉक के लिए निविदा आमंत्रित की जिसमें सात छत्तीसगढ़ में हैं. सार्वजनिक रूप से उपलब्ध निविदा के दस्तावेजों के मुताबिक मध्यप्रदेश में छह ब्लॉक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और झारखंड में तीन-तीन ब्लॉक और आंध्रप्रदेश एवं ओडि़शा में एक-एक ब्लॉक की नीलामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 11:02 PM

नयी दिल्ली. कोल ब्लॉक नीलामी के पहले चरण में सरकार ने शनिवार को 24 ब्लॉक के लिए निविदा आमंत्रित की जिसमें सात छत्तीसगढ़ में हैं. सार्वजनिक रूप से उपलब्ध निविदा के दस्तावेजों के मुताबिक मध्यप्रदेश में छह ब्लॉक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और झारखंड में तीन-तीन ब्लॉक और आंध्रप्रदेश एवं ओडि़शा में एक-एक ब्लॉक की नीलामी की पेशकश की गयी है.केंद्रीय कैबिनेट ने 24 दिसम्बर को कोयला अध्यादेश को फिर से जारी करने एवं खदान आवंटन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश को मंजूरी दी थी. 24 कोयला खदान के ई-निविदा के लिए पोर्टल को शुरू करते हुए कोयला एवं बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि निविदा की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और इसे ऑनलाइन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version