झाविमो ने दो मंत्री पद पर की है दावेदरी (पेज वन )
रांची: झाविमो अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने सरकार में दो मंत्री पद पर दावेदारी की है. आज देर शाम दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह से श्री मरांडी की भेंट हुई. इसमें भाजपा की ओर से जेवीएम के विलय का प्रस्ताव था. जिसे झाविमो ने नकार दिया. झाविमो द्वारा मंत्री मंडल में दो […]
रांची: झाविमो अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने सरकार में दो मंत्री पद पर दावेदारी की है. आज देर शाम दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह से श्री मरांडी की भेंट हुई. इसमें भाजपा की ओर से जेवीएम के विलय का प्रस्ताव था. जिसे झाविमो ने नकार दिया. झाविमो द्वारा मंत्री मंडल में दो पद मांगे जाने पर राजनीतिक हलचल तेज हो गयी. भाजपा के अंदर इसको लेकर मंथन जारी है. इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है.