कांके ग्रिड को चार्ज किया गया

रांची: कांके ग्रिड को सोमवार को रात नौ बजे चार्ज कर दिया गया. इससे अब रांची में तीन ग्रिड हो गया है. पतरातू-हटिया आठ सी लाइन के टावर संख्या 71 से लूप लाइन के सहारे यहां बिजली लायी गयी है. इधर, उक्त कार्य के कारण दोपहर 12 बजे हटिया ग्रिड से बिजली आपूर्ति बाधित हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 6:57 AM

रांची: कांके ग्रिड को सोमवार को रात नौ बजे चार्ज कर दिया गया. इससे अब रांची में तीन ग्रिड हो गया है. पतरातू-हटिया आठ सी लाइन के टावर संख्या 71 से लूप लाइन के सहारे यहां बिजली लायी गयी है. इधर, उक्त कार्य के कारण दोपहर 12 बजे हटिया ग्रिड से बिजली आपूर्ति बाधित हुई. रात नौ बजे आपूर्ति सामान्य हुई. नामकुम ग्रिड से दिन के 3.10 बजे से रात 9.15 बजे तक सभी सब-स्टेशनों से लोड शेडिंग कराया गया. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी हुई.

सीधे लाभ नहीं मिलेगा : कोकर ग्रिड में नया 33 केवीए लाइन निर्माण होने पर ही उपभोक्ताओं को सीधे लाभ मिल सकेगा. विभाग के वरीय अधिकारी ने कहा कि अगस्त के प्रथम सप्ताह में कोकर से बुरमू इलाके को बिजली आपूर्ति शुरू करने की संभावना है. अगले चार माह के अंदर नया 33 केवीए लाइन निर्माण होने पर कांके, राजभवन, मोरहाबादी को बिजली आपूर्ति की जायेगी.

27 घंटे बाद आयी बिजली : मेकन सब-स्टेशन के हवाई नगर के ए वन,ए टू, ए थ्री इलाके में उपभोक्ताओं को 27 घंटे बाद बिजली मिली. वहां 27 घंटे से बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानी हुई. लोगों ने कहा कि लोड को देखते हुए अलग से ट्रांसफारमर की व्यवस्था की जाये, जिससे इलाके में सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति हो सके.

Next Article

Exit mobile version