खादी बोर्ड को मदद देगी सरकार
रांची: खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग व झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का कार्य देश में सराहनीय है. इन संस्थाओं से जुड़ कर राज्य के कई लोगों को रोजगार मिला है. राज्य सरकार आगे भी खादी बोर्ड को हर संभव मदद देगी. उक्त बातें सोमवार को झारखंड सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री रोजगार […]
रांची: खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग व झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का कार्य देश में सराहनीय है. इन संस्थाओं से जुड़ कर राज्य के कई लोगों को रोजगार मिला है. राज्य सरकार आगे भी खादी बोर्ड को हर संभव मदद देगी. उक्त बातें सोमवार को झारखंड सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की राज्यस्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही.
खादी बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू ने कहा कि सरकार से खादी बोर्ड को 64.17 करोड़ का अनुदान मिला है. इस राशि से हम अधिक से अधिक लाभुकों को रोजगार देंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्र 2013-14 के लिए हमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की जरूरत है, ताकि अधिक से अधिक लोग खादी बोर्ड से जुड़ सकें.
उद्योग निदेशक एपी सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक लाभुकों को इस योजना का लाभ तभी मिलेगा, जब हम सही व्यक्ति को चुन कर उसे ऋण मुहैया करायेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल होने में राज्य के बैंकों का सहयोग भी महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम को एसएलबीसी के जीएम आरएम प्रसाद, बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम डीएम मल्लिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम अमित सिन्हा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम एसआर दास, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के केबी राजू, एमएसएमइ के एक लकड़ा व केवीआइसी के निदेशक सेवा लाल मौजूद थे.