जसोदाबेन को पुलिस ने नहीं दी जानकारी

एजेंसियां, अहमदाबादप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन मोदी ने अपने सुरक्षा कवर के बारे में एक आरटीआइ के माध्यम से जानकारी मांगी थी, जिसे देने से गुजरात की मेहसाणा पुलिस ने इनकार कर दिया है. पुलिस ने इनकार की वजह बतायी है कि मांगी गयी सूचना स्थानीय खुफिया ब्यूरो (एलआइबी) से संबंधित है, जो आरटीआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 2:02 PM

एजेंसियां, अहमदाबादप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन मोदी ने अपने सुरक्षा कवर के बारे में एक आरटीआइ के माध्यम से जानकारी मांगी थी, जिसे देने से गुजरात की मेहसाणा पुलिस ने इनकार कर दिया है. पुलिस ने इनकार की वजह बतायी है कि मांगी गयी सूचना स्थानीय खुफिया ब्यूरो (एलआइबी) से संबंधित है, जो आरटीआइ के दायरे में नहीं आता है. मेहसाणा जिले के पुलिस अधीक्षक जेआर मोथालिया ने कहा, उनके (जसोदाबेन) द्वारा मांगी गयी सूचना स्थानीय खुफिया ब्यूरो से संबंधित है, लिहाजा यह उनको नहीं दी जा सकी, और हमने इस घटनाक्र म के बारे में उन्हें एक लिखित पत्र भेज दिया है. उनको दिये गये लिखित जवाब में यही बात कही गयी है. जन सूचना अधिकारी और मेहसाणा के पुलिस उपाधीक्षक भक्ति ठाकर द्वारा जसोदाबेन को लिखे गये पत्र में कहा गया है- आपके (जसोदाबेन मोदी) द्वारा मांगी गयी सूचना एलआइबी से संबंधित है, और गुजरात के गृह विभाग के एक प्रस्ताव के मुताबिक, एलआइबी को आरटीआइ से छूट दी गयी है. लिहाजा, मांगी गयी सूचना आपको नहीं दी जा सकती. क्या जानकारी मांगी थीजसोदाबेन ने मेहसाणा पुलिस के समक्ष 24 नवंबर को आरटीआइ दायर कर अपने सुरक्षा कवर के बारे में जानकारी मांगी थी, जो उन्हें प्रोटोकॉल के तहत दिया गया है. सूचना में उन्होंने सुरक्षा मुहैया कराने के संबंध में सरकार द्वारा पारित वास्तविक आदेश की सत्यापित प्रति भी मांगी थी. उन्होंने भारतीय संविधान के उन प्रावधानों एवं कानूनों के बारे में भी जानकारी मांगी थी, जिसके तहत प्रधानमंत्री की पत्नी को सुरक्षा कवर दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version