लैब में बना लिये इंसान के शुक्र ाणु और अंडाणु!
नयी दिल्ली. कैं ब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने मानव त्वचा की कोशिका से शुक्र ाणु और अंडाणु तैयार करने में सफलता हासिल की है. ये एक ऐसी उपलब्धि है, जो प्रजनन क्षमता से जुड़ी समस्याओं के इलाज में क्र ांतिकारी साबित हो सकती है. शोध के अगले चरण में इन शुक्र ाणुओं और अंडाणुओं को […]
नयी दिल्ली. कैं ब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने मानव त्वचा की कोशिका से शुक्र ाणु और अंडाणु तैयार करने में सफलता हासिल की है. ये एक ऐसी उपलब्धि है, जो प्रजनन क्षमता से जुड़ी समस्याओं के इलाज में क्र ांतिकारी साबित हो सकती है. शोध के अगले चरण में इन शुक्र ाणुओं और अंडाणुओं को क्र मश: चूहों के वृषण और अंडाशय में डाल कर ये पता लगाया जायेगा कि क्या इनसे एक पूर्ण जीव को जन्म दिया जाना संभव है.कैंब्रिज में गार्डन इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं के दल के प्रमुख अजीम सूरानी के मुताबिक महिलाओं की त्वचा की सेल से केवल अंडाणु बनाये जा सकते हैं क्योंकि उनमें वाई क्र ोमोसोम नहीं होता, जबकि सैद्धांतिक रूप से पुरु ष की त्वचा की कोशिका से शुक्र ाणु और अंडाणु दोनों बनाये जा सकते हैं. हालांकि द गार्डियन अखबार के मुताबिक सूरानी कहते हैं कि वर्तमान उपलब्ध जानकारी के आधार पर ऐसा किया जाना अभी संभव नहीं है. उनके मुताबिक ये असंभव नहीं है कि हम ऐसी कोशिकाओं को गेमेट्स (क्र ोमोसोम की जोड़ी) तैयार करने के लिए लें लेकिन क्या हम कभी ऐसा करेंगे, ये बाद का विषय है.हालांकि शोधकर्ता चूहों की कोशिकाओं से अंडाणु और शुक्र ाणु पहले भी बना चुके हैं लेकिन मानव कोशिकाओं के साथ ऐसा करने में उन्हें अब तक कामयाबी नहीं मिली थी. 2012 में जापान के वैज्ञानिकों ने स्टेम सेल से चूहों का अंडाणु बना कर उससे चूहा पैदा करने में सफलता हासिल की थी. सूरानी के मुताबिक हम कोई भी एंब्रियोनिक स्टेम सेल लेकर महज पांच या छह दिन में उनसे ऐसे शुक्र ाणु और अंडाणु बना सकते हैं.