देश में आतंकवादियों के खिलाफ मिल कर लड़ी जाये जंग : संगमा
शिलांग. मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा है कि असम में एनडीएफबी (एस) आदिवासियों द्वारा करीब 80 आदिवासियों की हत्या के मद्देनजर देश में आतंक फैलानेवालों के खिलाफ मिल कर जंग छेड़ी जानी चाहिए. संगमा ने कहा, ‘देश के बाहर से आनेवाले आतंकवादियों के खिलाफ ही जंग क्यों छेड़ी जाये? हमें पहले घरेलू आतंकियों […]
शिलांग. मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा है कि असम में एनडीएफबी (एस) आदिवासियों द्वारा करीब 80 आदिवासियों की हत्या के मद्देनजर देश में आतंक फैलानेवालों के खिलाफ मिल कर जंग छेड़ी जानी चाहिए. संगमा ने कहा, ‘देश के बाहर से आनेवाले आतंकवादियों के खिलाफ ही जंग क्यों छेड़ी जाये? हमें पहले घरेलू आतंकियों के खिलाफ लड़ाई छेड़ कर उनका सफाया करना चाहिए.’ घरेलू आतंकवादियों को समाज में सौहार्द्र बिगाड़ने के मामले में अधिक नुकसानदेह बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमें इसे रोकना होगा. देर हो चुकी है और इस तरह की नृशंस करतूतों से बहुमूल्य जिंदगियां प्रभावित होती हैं.’ कहा, ‘हमें एक बार और हमेशा के लिए इस समस्या से निबटते हुए अपनी गल्तियां सुधारनी होंगी अन्यथा बहुत देर हो जायेगी.’