ओडि़शा में ‘ऑपरेशन स्माइल’ की तैयारी
कटक. वर्ष 1999 में आये भीषण महाचक्रवात के बाद ओडि़शा में लापता बच्चों के मामले तेजी से बढ़े हैं. वर्ष 2005 तक राज्य में 4,821 बच्चों के लापता होने के मामले दर्ज किये गये. अधिकारियों ने रविवार को कहा कि ये आंकड़े बढ़ते चले गये और राज्य के अलग-अलग हिस्सों से इन बच्चों के विभिन्न […]
कटक. वर्ष 1999 में आये भीषण महाचक्रवात के बाद ओडि़शा में लापता बच्चों के मामले तेजी से बढ़े हैं. वर्ष 2005 तक राज्य में 4,821 बच्चों के लापता होने के मामले दर्ज किये गये. अधिकारियों ने रविवार को कहा कि ये आंकड़े बढ़ते चले गये और राज्य के अलग-अलग हिस्सों से इन बच्चों के विभिन्न अपराधों के पीडि़त बनने की खबरें आती रही हैं. हालांकि, पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के बचपन बचाओ आंदोलन मामले में लापता बच्चों के संरक्षण के आदेश के बाद ओडि़शा पुलिस ने राज्य में लापता बच्चों का पता लगाने के लिए जनवरी, 2015 में ‘ऑपरेशन स्माइल’ नाम का एक महीने तक चलनेवाला अभियान शुरू करने का फैसला किया है.