न्यूनतम मेहनताना 15000 रुपये करने की तैयारी में सरकार

नयी दिल्ली. केंद्र सरकार देश भर के फॉर्मल और इनफॉर्मल सेक्टर्स में न्यूनतम मासिक तनख्वाह 15000 रुपये पर फिक्स करने पर विचार कर रही है. नेशनल मिनमम वेजिस एक्ट 1948 में 45 लिस्टिड इकोनॉमिक एक्टिविटीज के लिए न्यूनतम मेहनताना निर्धारित किया हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार के इस न्यूनतम तनख्वाह को 15000 रुपये पर फिक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 5:02 PM

नयी दिल्ली. केंद्र सरकार देश भर के फॉर्मल और इनफॉर्मल सेक्टर्स में न्यूनतम मासिक तनख्वाह 15000 रुपये पर फिक्स करने पर विचार कर रही है. नेशनल मिनमम वेजिस एक्ट 1948 में 45 लिस्टिड इकोनॉमिक एक्टिविटीज के लिए न्यूनतम मेहनताना निर्धारित किया हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार के इस न्यूनतम तनख्वाह को 15000 रुपये पर फिक्स करने से मिनिमम वेजिस एक्ट के तहत आनेवाले कर्मचारियों की तनख्वाह करीब दोगुनी हो जायेगी. केंद्रीय लेबर मिनिस्ट्री इस मामले में जल्दी ही मीटिंग बुलाने वाली है, ताकि कानून में बदलाव किये जा सकें. इस पर राज्यों के साथ इंटर-मिनिस्ट्रल ग्रुप पहले से ही काम कर रहा है. मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अरुण कुमार सिन्हा ने बताया, ‘मिनिमम वेजिस एक्ट में संशोधन को सभी राज्यों के लिए मानना जरूरी होगा, वे इसे महज सलाह के रूप में नहीं ले सकते.’

Next Article

Exit mobile version