खामोशी से होगी मेहनत, सफलता करेगी शोर : सीपी सिंह
रांची : नवनियुक्त मंत्री सीपी सिंह ने कहा : मेहनत इतनी खामोशी से करेंगे, कि सफलता शोर मचायेगी. सरकार के काम में सबका सहयोग लिया जायेगा. सरकार राज्य की 3.25 करोड़ जनता को एक सूत्र में बांधने के लिए काम करेगी. झारखंड के विकास में सभी का सहयोग लिया जायेगा. विपक्ष की भी मदद ली […]
रांची : नवनियुक्त मंत्री सीपी सिंह ने कहा : मेहनत इतनी खामोशी से करेंगे, कि सफलता शोर मचायेगी. सरकार के काम में सबका सहयोग लिया जायेगा. सरकार राज्य की 3.25 करोड़ जनता को एक सूत्र में बांधने के लिए काम करेगी. झारखंड के विकास में सभी का सहयोग लिया जायेगा. विपक्ष की भी मदद ली जायेगी. अब तक स्पष्ट बहुत नहीं मिलना विकास की दौड़ में पिछड़ने का कारण था. ब्यूरोक्रैट्स अपने काम को गंभीरता से नहीं ले रहे थे. जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है. पारदर्शी तरीके से काम करते हुए पूरे राज्य का विकास किया जायेगा.