विकास ही इकलौता लक्ष्य : नीलकंठ
रांची : नवनियुक्त मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा : राज्य का विकास ही सरकार का इकलौता लक्ष्य है. स्पष्ट बहुमत देकर राज्य की जनता ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने के लिए सरकार काम करेगी. सबको साथ लेकर राज्य का विकास करेंगे. जल, जंगल और जमीन की भी रक्षा होगी. सरकार […]
रांची : नवनियुक्त मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा : राज्य का विकास ही सरकार का इकलौता लक्ष्य है. स्पष्ट बहुमत देकर राज्य की जनता ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने के लिए सरकार काम करेगी. सबको साथ लेकर राज्य का विकास करेंगे. जल, जंगल और जमीन की भी रक्षा होगी. सरकार पूरी तरह से पारदर्शी होकर ईमानदारी से काम करेगी. उन्होंने कहा कि जनजातीय कल्याण के कार्यों पर पूरा ध्यान दिया जायेगा. सरकार किसी दबाव में नहीं आयेगी. सरकार में जनहित के अलावा कोई और काम नहीं होगा. भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जायेगा. ब्यूरोक्रैट्स को समयबद्ध तरीके से काम करना होगा.