वन सुरक्षा समिति ने चलाया जागरूकता अभियान

कैप्शन…जंगल का भ्रमण करते वन सुरक्षा समिति के सदस्य.प्रतिनिधि, बालूमाथवन सुरक्षा समिति बसिया ने रविवार को ढोल-नगाड़े व हरवे-हथियार के साथ बसिया, नगड़ा, गेरेंजा व बालूमाथ समेत कई गांवों में घूम-घूम कर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान समिति के सदस्य जंगल उजाड़ना बंद करो, जंगल उजाड़ने वालों की क्या सजा-लत्तम-जुत्तम और पिटाई आदि नारे लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 6:02 PM

कैप्शन…जंगल का भ्रमण करते वन सुरक्षा समिति के सदस्य.प्रतिनिधि, बालूमाथवन सुरक्षा समिति बसिया ने रविवार को ढोल-नगाड़े व हरवे-हथियार के साथ बसिया, नगड़ा, गेरेंजा व बालूमाथ समेत कई गांवों में घूम-घूम कर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान समिति के सदस्य जंगल उजाड़ना बंद करो, जंगल उजाड़ने वालों की क्या सजा-लत्तम-जुत्तम और पिटाई आदि नारे लगा रहे थे. अभियान के बाद बसिया जंगल में गोष्ठी आयोजित की गयी. समिति के अध्यक्ष प्रभुदयाल उरांव ने कहा कि समिति के माध्यम से 20 वर्ष में 500 एकड़ में लगे जंगल को बचाया गया. जिसमें लाखों पौधे विकसित हुए है. उन्होंने कहा कि इस समिति के अंदर 21 कार्यकारिणी समिति गठित है. समिति व ग्रामीणों के सहयोग से वनों को बचाने में सफलता मिली है. समिति के लोग महीने में एक बार दर्जनों टोलियों में बंट कर पूरे जंगल का भ्रमण करते हैं. इस अवसर पर ग्राम प्रधान बाबूलाल गंझू, समिति सचिव कौलेश्वर गंझू, कयूम अंसारी, शिवनारायण, नागेश्वर गंझू, गौरीलाल उरांव, ललकू गंझू, रंथु उरांव, जयलाल उरांव, रमेश उरांव, मनु महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version