ट्रेलर की चपेट में आकर बैल मरा, कार क्षतिग्रस्त
फोटो 2 ट्रेलर के चक्का में फंसा बैल व दुर्घटनाग्रस्त कार ओरमांझी़ रांची-रामगढ़ मार्ग पर मधुबन के समीप रविवार की शाम करीब चार बजे ट्रेलर की चपेट में आकर एक बैल की मौत हो गयी, जबकि वहां खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जा रहा है कि मधुबन के समीप कार (जेएच01वी-6653) खड़ी कर […]
फोटो 2 ट्रेलर के चक्का में फंसा बैल व दुर्घटनाग्रस्त कार ओरमांझी़ रांची-रामगढ़ मार्ग पर मधुबन के समीप रविवार की शाम करीब चार बजे ट्रेलर की चपेट में आकर एक बैल की मौत हो गयी, जबकि वहां खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जा रहा है कि मधुबन के समीप कार (जेएच01वी-6653) खड़ी कर कुछ लोग खाना खा रहे थे. इसी बीच एक बैल बीच सड़क पर दौड़ पड़ा. इससे रामगढ़ की ओर जा रहे ट्रेलर (आरजे14जीएफ-3699) के चालक का संतुलन बिगड़ गया. असंतुलित ट्रेलर कार व बैल को अपनी चपेट में ले लिया.