शिविर में 40 लोगों ने किया रक्तदान
फोटो मारवाड़ी युवा मंच के एम मानसिंह रक्तदान करते. मुरी. सेवा संस्थान झालदा की ओर से रविवार को पुराने म्युनिसपेलिटी हॉल झालदा में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर मेंं डॉ एसके सिंह, अजय तिवारी, अनिल कुमार सिंह, एस सोरेन, शबनम, संतोष कुमार, कुंदन कुमार व हर्ष बहादुर, सेवा […]
फोटो मारवाड़ी युवा मंच के एम मानसिंह रक्तदान करते. मुरी. सेवा संस्थान झालदा की ओर से रविवार को पुराने म्युनिसपेलिटी हॉल झालदा में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर मेंं डॉ एसके सिंह, अजय तिवारी, अनिल कुमार सिंह, एस सोरेन, शबनम, संतोष कुमार, कुंदन कुमार व हर्ष बहादुर, सेवा के सचिव महेंद्र कुमार रूंगटा, गौरव गुप्ता, विभाष ओझा, देवाशीष सिन्हा, कार्तिक महतो व प्रदीप चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे. शिविर के बाद बच्चों के बीच वस्त्र बांटे गये.